थाना प्रभारी ने किया खौड चौकी का निरीक्षण
आम जन से कि पुलिस के सहयोग की अपील
एक आईना भारत /
खरोकडा / गुड़ा एंडला नवनियुक्त थानाअधिकारी रविंद्रपाल सिंह राजपुरोहित ने शनिवार को खौड पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएलजी सदस्य व ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेकर आमजन से पुलिस के सहयोग की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने थानाधिकारी राजपुरोहित एवं खौड नवनियुक्त चौकी प्रभारी चौथाराम नागोरा का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी चौथाराम नागोरा, कॉन्स्टेबल शंभूराम पुनिया, कांस्टेबल राजेंद्र जाट, समाजसेवी अजीत लोढा, कानाराम आदिवाल, समाजसेवी गोविंददास वैष्णव, सोनाराम मेघवाल, हकीम खा पादरली, सुरेंद्रसिंह मेड़तिया, श्यामसिंह भाटी, हरीश सोनी आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokada