अनूठी पहल युवा नेता सहीराम खावा की हर अमावस्या को गायों को लापसी खिलाई जाएगी




केरु/जोधपुर
सालोड़ी पूर्व अध्यक्ष सहीराम विश्नोई छात्रसंघ समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी ने अपने कुछ दिन पहले जन्मदिवस पर अनूठी पहल करते हुए सवा मन की लापसी बनाकर रुकड़िया बालाजी सालोड़ी गौमाता को वितरण की जिसको लोगों ने बेहद सहरानीय कदम बताया। फिजूलखर्ची डीजे केक अन्य फालतू की दिखावा न करके गौमाता की सेवा का प्रेरणास्पद निर्णय लिया सहिराम खावा ने इस मौके पर सभी युवाओं से आह्वान किया आने वाले समय युवाओं को जिसका भी जन्मदिवस होगा उनसे कहेंगे की अपना जन्मदिन गायों के बीच मे मनाया जाये यथासंभव गोमाता की सेवा की जाय युवाओं बेजोड़ जोश उत्साह का संचार हुआ ।
ग्राम पंचायत सालोड़ी 
रुकड़िया बालाजी मंदिर व परिसर में गौशाला है इस अमावस्या पर सालोड़ी के युवाओं  गोमाता के सवामणि लापसी बनाई और गोमाता को खिलाई इसमे सहिराम खावा,महिपाल खावा ,स्वरूप सेवदा,महेंद्र सारण, छोटू खावा, केशाराम मोगा,प्रकाश सारण,मनीष,सुरेश खावा,पुखराज बुद्धनगर, सज्जन सोनी, सुमेर सारण, फरसाराम खावा,कैलाश ,दिनेश,रामसुख खावा खुशाल सारण,सुमेर मोगा आदि अनेक युवा शामिल थे  सहीराम खावा ने बताया की यह प्रक्रिया पिछले माह से लगातार जारी है आगे भी जारी रहेगी
और नया पुराने