धवला में चरण पादुकाएं और स्टेशनरी वितरित।
एक आईना भारत /
जालोर। रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक और जिला कलेक्टर नागौर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की प्रेरणा से संचालित चरण पादुका अभियान के तहत रक्तकोष फाउंडेशन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिता व्यास ने जालोर के निकटवर्ती गांव धवला में सखियों की बाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बच्चो को चरण पादुकाएं, मास्क, खाद्य सामग्री एवं स्टेशनरी का वितरण किया। इसमें जरुरतमन्द परिवारों और पांच अनाथ बालकों को महीने भर की राशन सामग्री भी वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि अनिता व्यास ग्राम धवला में एएनएम पद पर कार्यरत है और समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणीय रहती है। कार्यक्रम में अशोक हर्ष, विपिन कुमार श्रीवास्तव, आईएफएफएल प्रबंधक गोविंद, पुष्पेंद्र, कमला एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें। रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार और राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा ने ऐसे आयोजन को प्रशंसनीय बताते हुए समाज के जरुरतमन्द तबक़े के लिए जरूरी बताया।
Tags
jalore