एक आईना भारत
पाली सिटी,
कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर सजग
पाली सिटी, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञ जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका व्यक्त कर रहे है। ऐसे में आमजन को पहले से अधिक सतर्क व सजग रहकर कोविड़ प्रोटोकाॅल का पूरा पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर सजग है। इसी अनुरूप प्रदेश के विभिन्न जिलों में आईसीयू, निकु तथा एनआईसीयू की व्यवस्थाओं को दूरूस्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत शुक्रवार दोपहर पाली समेत प्रदेश के 12 मेडिकल काॅलेज के 17 चिकित्सालयों में आईसीयू, निकु, एनआईसीयू के कुल 511 नवीन बेड के शिलान्यास तथा लोकार्पण समारोह को वीसी के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से बांगड़ अस्पताल में नवनिर्मित बीस बेड क्षमता के एक आईसीयू तथा दस बेड क्षमता के एक एनआईसीयू का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी जिला कलक्टरों से अपने अपने जिलों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए एनआईसीयू में सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। माननीय मुख्यमंत्री ने ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय रहते जिलों में व्यवस्थाएं सुचारू होने की स्थिति में संभावित तीसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी महसुस नहीं हो सकेगी और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले किसी भी संभावित असर से तत्कालीक रूप से निपटा जा सकेगा।
वीसी में जिला कलक्टर अंश दीप, विधायक ज्ञानचन्द पारख, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, प्रिंसिपल मेडिकल काॅलेज डाॅ. दीपक वर्मा, पीएमओ डाॅ. रफीक कुरैशी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया मौजूद रहे।
Tags
pali