सुनीता कंवर को इंटरनेशनल माॅडल यूनाइटेड नेशंस ने किया सम्मानित
एक आईना भारत /
खरोकडा / द स्टडी स्कूल की भूगोल की व्याख्यता सुनीता कंवर को इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस की ओर से आयोजित 64 वी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में स्पेशल मेंशन डेलीगेट ऑफ यूनेस्को के अवार्ड से सम्मानित किया गया। दो दिन चली ऑनलाईन कॉन्फ्रेंस में " कोविड 19 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनोतियाँ व इनके समाधान " पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें विश्व के सात सौ से भी अधिक डेलीगेट्स ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस के स्पॉन्सर्स ऑस्ट्रेलियन अम्बेन्सी व यूएनडीपी रहे। हाल ही में सुनीता ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन(इसरो) की ओर से आयोजित" स्पेस टेक्नोलॉजी एन्ड इट्स एप्पलीकेशन " पर अपनी ट्रेनिग पूरी की है।पूर्व में भी सुनीता को भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास सिंह वाहिनी, दिल्ली व ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन, उदयपुर की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में सुनीता का चयन शिक्षा के क्षेत्र में 'इनोवेशन एंबेसडर' के रूप में किया गया है जिसकी ट्रेनिंग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार , मिनिस्ट्री आफ ट्राईबल अफेयर्स , ऑल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन व सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा दी जा रही है l
Tags
khrokda