उप स्वास्थ्य केंद्र दुधवा पर 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण का हुआ आयोजन
मोदरान/सायला। दूधवा के उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 के टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया, प्रथम द्वितीय डौज टीकाकरण का शुभारंभ किया गया
जिसमें 18+ से 44+ वर्ष तक के युवाओं ने जोश के साथ कोविड 19 का प्रथम द्वितीय डौज लगवाया, टीकाकरण आयोजन मे 18+से 44+ वर्ष की आयु तक के 80 व्यक्तियो का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया।इस दौरान एएनएम शारदा डामोर, तथा समस्त वार्ड प्रभारीयो के दिशा निर्देश में कोविड 19 का टीकाकरण किया गया।।
Tags
sayla