लक्ष्मण मीणा हत्याकांड के खुलासे को लेकर परिवार का तीसरे दिन भी धरना जारी...
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने ट्वीट कर की कार्रवाई करने की मांग
एक आईना भारत /
पीड़ित परिवार पूरे दिन धूप में बैठे रहे आहोर उपखण्ड अधिकारी कार्यलय के सामने धरने पर बैठे रहे...
शंखवाली गाँव के 11 वर्षिय छात्र लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में खुलासे कि मांग को लेकर लक्ष्मण के पिता कालूराम मीणा तीसरे दिन भी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बेठे रहे पिडित पिता का कहना है जब तक आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा...
लेकिन पिडित परिवार के पास प्रशासन कि ओर से कोई नहीं आया! पूरे दिन धूप में बैठे रहे लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा परिवार से मिलने या उसकी बात सुनने नहीं पहुंचा
ये है पूरा मामला शंखवाली गाँव में 11 वर्षिय छात्र लक्ष्मण मीणा नाम का छात्र 11 फरवरी को घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचता सुबह स्कूल के पास खेत में 12 फरवरी 2021 को लक्ष्मण मीणा शव मिलता है। परिवार व मीणा समाज ने शव लेने से इनकार किया था, पुलिस प्रशासन ने मामले में 7 दिन में खुलासे व आर्थिक मुहावजा देने के आवशासन दिया था, तब मीणा समाज के लोगों ने 12 फरवरी को शव को उठाया था और अंतिम संस्कार किया गया था । उक्त प्रकरण पुलिस थाना भाद्राजून (आहोर) में धारा 307 में दर्ज हैं। लेकिन अभी तक ना तो आरोपीयों की गिरफ्तारी और ना हि पिडित परिवार को आर्थिक मुहावजा मिला है, आखिर इस गरीब की कब सुनेगी सरकार? या फिर दूसरे हत्याकांड की तरह यह मामला भी फाइलों में बंद हो जाएगा
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट के माध्यम से सरकार पर बोला हमला
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर लिखा है कि शंखवाली भद्रा प्रकरण में गिरफ्तार को लेकर परिवार 2 दिन से धरने पर बैठा है प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है मुख्यमंत्री जी तुरंत संज्ञान ले
Tags
sankhwali