एक आईना भारत/बम्बोर
सोइंतरा वृक्षारोपण किया
सोइंतरा । ग्राम पंचायत सोइंतरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोइंतरा में मंगलवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिवार व विद्यालय परिवार के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि वृक्ष लगाकर उसके पालन पोषण की ज़िम्मेदारी निभाएं। कार्यक्रम के दौरान सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा व स्कूल प्रधानाचार्य अनिता व्यास तथा व्याख्याता अरविंद सिंह , विमला , मनोज कुमार व.अ, धर्माराम सेजू , ललित कुमार , विनीता पंवार, बबिता कुमारी,पवन लाल, भैराराम मीना, विरेंद्र सिंह राठौड़, सवाई सिंह ,लक्ष्मीनारायण , ग्राम विकास अधिकारी रामगणेश मीना, रोजगार सहायक पिंकी जोशी, पंचायत सहायक मदनसिंह व ममता शर्मा , घेवरराम आदि मौजूद थे।
Tags
bambore