कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका




एक आईना भारत
पाली सिटी,

कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

 पाली सिटी,जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर हमने काबू पाया है, लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आमजन कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं, बार-बार हाथ धोएं और अनावश्यक भीड़ में ना जाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन गरीब और जरूरतमंद तक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कच्ची बस्तियों में भी चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की जा रही है। 
उन्होंनें बताया कि पाली जिले में अब तक तीन लाख 17 हजार 709 सैम्पल की जांच करने के बाद 27 हजार 303 लोग संक्रमित पाए गए है। इनमें से 27 हजार 15 मरीज संक्रमण को मात देकर सेहत लाभ ले चुके है। जिले में संक्रमण की व्यापकता के कारण अब तक 287 मरीज स्वर्गवासी हुए है। अब जिले में कोरोना का मात्र एक सक्रिय केस है। जिला प्रशासन की सजकता ओर आमजन की सक्रियता से पाली जिला कोरोना की दोनो लहरों से सफलता पूर्वक जीत पाने में सफल हुआ है। 
उन्होंने बताया कि कोरोना की दोनो लहरों में जिलेवासियों ने जिस तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर यह जंग जीतने में अहम भूमिका निभाई है इसी तरह आगामी दिनों में भी कोविड़ एप्रोपियेड बीहेवियर का पालन कर हमें इस महामारी को हराने में अपना पूर्ण योगदान देना होगा। कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है ऐसे में आमजन को अब भी प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालना करना होगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook