भामाशाह ने जिला कलक्टर को सामग्री भेंट की




भामाशाह ने जिला कलक्टर को सामग्री भेंट की

जालोर  जिले के आहोर निवासी भामाशाह हनुमानाराम घांची ने बुधवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को 2 रेफ्रिजरेटर, 2 एलइडी टीवी, 1 इन्वर्टर एवं बच्चों के लिए खेलकूद सामग्री भेंट की। यह सामग्री राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह जालोर, विमंदित पुनर्वास गृह आहोर एवं दत्तक ग्रहण एजेन्सी शिशु गृह जालोर में उपयोग में लिये जायेंगे। गौरतलब है कि भामाशाह हनुमानाराम घांची द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित कोरोना वॉरियर्स के सम्मान समारोह के दौरान उक्त सामग्री देने के लिए घोषणा की गई थी जिन्हें बुधवार को जिला कलक्टर को सुपुर्द की गई। इस दौरान राकेश भंसाली, रमेश जैन, भंवरलाल खींवसरा, चिरंजीलाल दवे उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook