जोधपुर ग्रामीण
जोधपुर जिले की तह.पीपाड़ सिटी के ग्राम बोरून्दा में श्री रूप सुकुन गौशाला सेवा समिति में दि.28.7.21 को एक शाम गौमाता के नाम 'विशाल' भजन संध्या का आयोजन रखा गया। इस भजन संध्या मेें महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय जोधपुर के अध्यक्ष कालुराम प्रजापत, नरसिंह गहलोत नरेन्द्र देवड़ा,मदन टाक, सुरेश गोदारा, गजेन्द्र सैन व सुभाष पोसवाल ने जागरण में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक कलाकार डाॅ.ओम मुण्डेल व अन्य गायक कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गई। गौषाला के प्रतिनिधियों ने कालुरामजी प्रजापत का स्वागत किया व सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया। गो चिकित्सालय के प्रतिनिधियों द्वारा ओमजी मुण्डेल व आयोजनकर्ता को गौमाता की तस्वीर, कामधेनु दर्शन पुस्तक व अखबार भेंट कर अभिवादन किया।
Tags
Jodhpur