स्माइल कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के घर घर जाकर शिक्षिका द्वारा करवाया जा रहा है शिक्षण कार्य

स्माइल  कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के घर घर जाकर   शिक्षिका  द्वारा करवाया जा रहा है शिक्षण कार्य

  एक आईना भारत  / 

  पलासिया खुर्द विद्यालय में  सरकार के निर्देशानुसार स्माइल   कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षण कार्य  विद्यालय के स्टाफ द्वारा करवाया जा रहा है उसी कड़ी में विद्यालय की शिक्षिका विजयलक्ष्मी राजपुरोहित स्माइल 3. 0 कार्यक्रम के अंतर्गत  छात्र छात्राओं के घर घर जाकर    गृह कार्य दिया जा रहा है और   पूर्व  में दिए गए गृह कार्य की जांच की जाती हैं और उसमें कोई कमी  रहती हैं तो  विजयलक्ष्मी राजपुरोहित  द्वारा  सुधार कार्य करवाया जा रहा है कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा इस्माइल 3. 0 के अंतर्गत बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शिक्षिका विजयलक्ष्मी राजपुरोहित बड़े जोश और निष्ठा के साथ छात्र छात्राओं को यह कार्य करवा रही है और   राजपुरोहित दिव्यांग बच्चों की विशेष अध्यापिका भी हैं जिस के नाते दिव्यांग बच्चों को भी विभिन्न पाठ्य सामग्री द्वारा शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है  शिक्षिका द्वारा किए जा रहे इस कार्य की  हर किसी ग्रामीण द्वारा  सराहना की जा रही है
और नया पुराने