छः दिन से लापता बरकत खान का पता नहीं लगा पाई है पुलिस जिसको लेकर सौंपा ज्ञापन
जालौर जिले के निकट भीनमाल तहसील में बरकत खान पुत्र साकूखांजी जाति मोयला मुसलमान निवासी मणधर हाल निवासी अशोक नगर भीनमाल तहसील भीनमाल जिला जालोर का लापता हुए आज छः दिन हो गया है परन्तु अभी तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राह - ए - खिदमत फाउंडेशन के शारूकखान पुत्र बरकत खान एवं एडवोकेट जावेद खान के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी महोदय को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि बरकतखां पुत्र साकूखांजी जाति मोयला मुसलमान निवासी मणधर हाल निवासी अशोक नगर भीनमाल तहसील भीनमाल जिला जालोर दिनांक 15.07 . 2021 को अपने घर से रिक्शा सही करवाने के निकला था बाद में उसके परिजनों ने पुछताछ के लिए दोपहर 12.30 बजे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया । परिजनों ने उनको बाजार में तलाश किया , परन्तु वह नहीं मिला इसके बाद परिजनों ने भीनमाल पुलिस थाना से सम्पर्क किया । पुलिस ने जब कार्यवाही की तो शाम करीब 5.30 बजे उसकी लॉकेशन नरता व कुशलापुरा की मिली तो नरता सरहद कब्रिस्थान के पास उनका टेम्पो लावारिश हालत में मिला , लेकिन बरकत खांजी वहां नहीं मिले । बरकतखां एक गरीब परिवार से तालुक रखते है , जो कि टेम्पो चालक है , जो अपनी आजीविका टेम्पों के माध्यम से अर्जित करता है । परिवारजन ने जब पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई , जो सीआर नम्बर 0342/2021 अपराध अन्तर्गत धारा 365 भारतीय दण्ड संहिता पर दर्ज है । पिछले छः दिन से पुलिस प्रशासन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है । बरकतखां की पत्नी वसीबानू एवं उनके पुत्र शाहरूख ने बताया कि हम पिछले छः दिन से धरना स्थल पर धरना देकर बैठे हुए थे ।पुलिस ने हमसे कहा कि आप धरना उठा लिजीए हम आपके पति व पिता की तलाश कर आपको जल्द ही सुपुर्द कर देंगे , लेकिन अनुसंधान अधिकारी एवं मोनेटरिंग इन्चार्ज दुल्हीचंद गुजर पीडित परिवार से अभद्र तरीके से बातचीत कर रहे है और अनुसंधान के कार्य को विधिवत नियमावली के अनुसार नहीं कर रहे है । अतः हम पुलिस प्रशासन को दो दिन का समय और देते है कि वो हमारे लापता बरकतखांजी को तलाश करे अन्यथा हमें मजबूरन संवैधानिक रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा । अतः मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि पीड़ित परिवार और मैं एडवोकेट जावेदअली खान आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए तुरन्त प्रभाव से भीनमाल थाना इन्चार्ज एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जालोर को इस मामले के सन्दर्भ में कार्यवाही करने का आदेश दे । आपकी महती कृपा होगी । यह परिवार आपका जीवनभर ऋणी रहेगा । इस मौके पर बड़े बुजुर्गो , युवा साथी , पुरूषों और मोयला समाज के अन्य सभी लोगों मौजूद थें ।
Tags
jalore