जिला कलक्टर ने महिला महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण




जिला कलक्टर ने महिला महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

जालोर  श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में गुरूवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने पौधारोपण किया। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष अत्यन्त महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण द्वारा हम पर्यावरण का संतुलित रख सकते है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राधा सारस्वत ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में तुलसी, अमरूद, जामुन, शीशम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, छात्राओं व स्टाफ के सहयोग से लगवाये जायेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. बी.एल.देवड़ा, डॉ. वगताराम चौधरी, अनुराधा सक्सेना सहित महाविद्यालय के कार्मिक उपस्थित थे।
और नया पुराने