विशेष कार्ययोजना के साथ घर-घर औषधि योजना सफल बनावें- कलक्टर
जालोर घर घर औषधि योजना की सफल क्रियान्विति के लिए विशेष कार्ययोजना के साथ काम करना जरूरी है। सभी अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ काम करके इस योजना को सफल बनाएं। ये विचार जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने रखे। वे डीओआईटी सभागार में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने मिशन पालनहार योजना से संबंधित लंबित सर्वे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर से घर-घर औषधि योजना के संबंध में उपखण्ड क्षेत्र के लिए बनाई गई कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली जिसमें उपखंड अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी शुरूआत में जालोर शहर के पांच वार्ड और 10 ग्राम पंचायतों के करीब 6400 परिवारों को पौधे वितरित किये जायेंगे।वहीं उन्होनें योजना के प्रचार प्रसार के लिए नवाचार की बात करते हुए औषधीय पौधे के साथ लाभान्वित परिवार की सेल्फी खिंचवाने का भी सुझाव दिया। एसीएफ अमित चौहान ने योजना की विस्तृत जानकारी के साथ विभाग की कार्ययोजना से अधिकारियों को अवगत करवाते हुए पौधरोपण के साथ साथ परिवारों को पौधों के संरक्षण के लिए प्रेरित करने की भी बात कही। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु सहित वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार बैठक से जुड़े।
Tags
jalore