मुख्यमंत्री की बजट घोषणों के संबंध में बैठक।




एक आईना भारत
पाली सिटी,

मुख्यमंत्री की बजट घोषणों के संबंध में बैठक।


पाली सिटी, जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने को जिला स्तरीय अधिकारी प्राथमिकता से कार्य करे। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल के साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणों के क्रियान्वयन के संबंध में भी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर प्रगति हासिल करें। 
जिला कलक्टर अंश दीप गुरूवार सवेरे सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के साथ मुख्यमंत्री की बजट घोषणों के संबंध में बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को जल्द से जल्द राहत देते हुए जिलास्तरीय अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करते हुए एक सप्ताह के भीतर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की सुनिश्चिता करें। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं अधिक है। ऐसे में पानी, बिजली तथा स्थानीय निकायों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सर्वाधिक 519 प्रकरण लम्बित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डिस्कॉम के अधिकारियों को इन प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही जलदाय विभाग से जुड़ी परिवेदनाओं के निस्तारण में भी तेजी लाने को कहा गया। 
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की सड़क और नाली से जुड़ी समस्याओं की परिवेदनाएं भी अधिक आ रही है। ऐसे में स्थानीय निकाय के अधिकारी इन समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाए। जिला कलक्टर ने राजस्व, जिला परिषद, चिकित्सा विभाग, रूडीप, सहकारिता एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की और से राज्य बजट में की गई घोषणाओं को निश्चित समय में पूर्ण किया जाना है। ऐसे में बजट घोषणाओं से जुड़े सभी विभाग अपने अपने विभाग की बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में जुट जाए। उन्होंने साण्डेराव में फूडपार्क के लिए जमीन आवप्ति को लेकर प्रगति की समीक्षा की। साथ ही तखतगढ़ में मंजूर किए गए राजकीय कन्या विद्यालय की भौतिक प्रगति जांची। जिला कलक्टर ने जोधपुर-पाली मारवाड़ में स्वीकृत किए गए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से फीडबेक लिया तथा निश्चित समयावधि में इसकी प्रक्रिया पूर्ण करने तथा क्रियान्वयन पर जोर दिया। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook