कोरोना वाइरस बचाव के लिए उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में बायर कंपनी ने किट उपलब्ध करवाया





कोरोना वाइरस बचाव के लिए उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में बायर कंपनी ने किट उपलब्ध करवाया

एक आईना भारत।उम्मेदपुर

उम्मेदपुर कस्बे में स्थित ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के कार्यालय में बायर कंपनी के टेरिटरी मैनेजर  अमिताभ  बेरवा एवं फील्ड सुपरवाइजर  तेजेंद्र त्यागी के प्रतिनिधित्व में कंपनी की टीम द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में सीएसआर स्कीम के तहत कोरोनावायरस से बचाव का किट उपलब्ध करवाया जिसमें सैनिटाइजर मास्क पल्स ऑक्सीमीटर एवं इंफ्रारेड टेंपरेचर मीटर ग्राम विकास अधिकारी  राजेश देवल व सरपंच  प्रतिनिधि अजयपालसिंह  बेदाना सहित कई किसानों ने भागीदारी निभाई  बैरवा के द्वारा कोरोना से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अंत में सभी किसान भाइयों का स्थानीय विक्रेता जय किसान एग्रो सर्विस सेंटर तखतगढ़ के प्रतिनिधि अजीत व्यास ने धन्यवाद दिया  इस मौके पर उम्मेदसिंह मोरूआ, कल्याणसिंह मोरू, गणपतसिंह बेदाना, गंगासिंह बेदाना सहित कई किसान मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook