एक आईना भारत
बिजली के पोल की ताण में करंट आने से तीन सांड (बेलों ) की मौत
जोधपुर ग्रामीण/ उपखंड बालेसर की ग्राम पंचायत चिङवाई के राजस्व गांव पाबुनगर चारणों की ढाणी के पास विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बिजली के पोल की ताण में करंट आने से तीन सांड (बेलों ) की मौत हो गई। जिसकी सूचना संबंधित विभाग अधिकारियों को ग्रामीणों ने दी। लेकिन फिर भी संबंधित विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं आया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कामधेनु सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमेर सिंह राठौड़ ने बालेसर डिस्काम के सहायक अभियंता से बात कर घटना का जायजा लेकर जांच करने की मांग की है। समय रहते जांच कर दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो कामधेनु सेना के गौ सैनिक बङे स्तर पर आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Tags
balesar