पूर्व उप मुख्य सचेतक राठौड़ के जन्मदिन पर शुभचिंतकों ने दी बधाई
एक आईना भारत /
पूर्व उप मुख्य सचेतक एवं पूर्व सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों एवं शुभचिंतकों ने स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी। इस दौरान राठौड़ का माला साफा एवं मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया। जन्मदिन के अवसर पर राठौड़ के निवास स्थान पर स्वागत एवं बधाई देने के लिए शुभचिंतकों आना जाना लगा रहा। वही राठौड को दूरभाष के जरिए बधाई का संदेश मिल रहा है।
इस मौके पर घेवरचंद घांची खुनी का गुडा, गंगासिंह महेचा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश राणावत, समाजसेवी भरतसिंह राणावत खैरवा, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरसिंह खैरवा, भंवरलाल ढाबर,जीतु गोयल खौड आदि मौजूद रहे।
Tags
sumerpur