कोई टाइटल नहीं

नाडोल पुलिस चौकी के कांस्टेबल जाट व मीणा को स्थानांतरण पर दी विदाई




एक आईना भारत /


नाडोल पुलिस चौकी में कार्यरत कॉन्स्टेबल हिराराम जाट व कानि पप्पुराम मीणा का स्थानांतरण होने पर क्षेत्रवासियों ने विदाई दी। सब इंस्पेक्टर कमलसिंह के मुख्य आतिथिय में समारोह आयोजित हुआ।इस मौके पर समाजसेवी मुकेश हिरावत खारड़ा ने कानि हिराराम जाट,कानि पप्पुराम मीणा को माला पहनाकर सम्मानित किया। ।इस अवसर पर नाडोल चौकी प्रभारी परवीनदरसिंह चम्पावत ने बताया कि पाली एसपी के आदेशानुसार जारी स्थानांतरण सूची में कॉन्स्टेबल हिराराम जाट, का स्थानांतरण रास  थाना, में हुआ कानि पप्पुराम मीणा का स्थानांतरण भरतपुर थाने में हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि  
दोनों कांस्टेबलों की सेवा जनहित में सराहनीय रही है, साथ ही लंबे समय से पुलिस व ग्रामीणों का आपस में तालमेल था। इस मौके पर नाडोल चौकी प्रभारी परवीनदरसिंह चम्पावत, कांस्टेबल रामफुल मीणा,कानि भैरूसिंह, खारडा उपसरपंच जन्म जयसिंह  राठौड़ ,विजयराज घाची, पीराराम चौधरी, ईश्वर सिंह राठौड़, जगदीशसिंह राजपुरोहित, मुलाराम घाची,महैन्द्र नगाणी आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने