*पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण, पाइप लाइन में सप्लाई नहीं देने पर ग्रामीणों में रोष*





*पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण, पाइप लाइन में सप्लाई नहीं देने पर ग्रामीणों में रोष*                                      

कुछ जिम्मेदार ही बन रहे लापरवाह।    


क्षेत्र के जीयाबेरी में पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या पिछले दो तीन वर्षो से है लेकिन कोई जिम्मेदार सुनने को नहीं बताया कि पाइप लाइन तो बिछाई हुई है लेकिन पानी की सप्लाई सुचारू रूप  से नहीं दे रहे और अपनी मनमानी करने का आरोप भी लगाया  इस पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया और पीएचडी ठेकेदार रामुराम को धरने पर उपस्थित होकर संतुष्टिपूर्ण  जवाब पर अड़े रहे काफी मशक्कत के बाद रामू राम  से धरने पर बैठे लोगों से मिल जल्द ही सप्लाई सुचारू करने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ऑपरेटर पुखराज ज्यादातर अनुपस्थित रहता है साथ ही धरना प्रदर्शन पर गांव के सरपंच व मौजीज लोगों द्वारा धरने पर उपस्थिति के लिए कहा लेकिन उपस्थित नहीं होने पर अपने काम के प्रति लापरवाह का आरोप लगाया व हटाने की मांग की। धरना स्थल पर जीयाबेरी सरपंच प्रतिनिधि लादूराम हनवंत नगर सरपंच  झूमर राम पूर्व पंचायत समिति सदस्य बगता राम प्रेम सिंह ईन्दा  वार्ड पंच उम्मेदा राम प्रजापत ओमाराम प्रजापत व कई ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने