निवर्तमान प्रधान ईन्दा ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा





निवर्तमान प्रधान ईन्दा ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा

बुधवार को बालेसर  निवर्तमान प्रधान बाबूसिंह ईन्दा ने बालेसर के ग्रामीण क्षेत्र जीयाबेरी गाजनावास व अन्य क्षेत्रों में दौरा किया निवर्तमान  प्रधान ईन्दा ने बताया कि गाजनावास में पानी की समस्या को लेकर सूचनाएं मिली थी इस पर मैं हर सम्भव प्रयास करूंगा और ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी वहीं जीयाबेरी से इस्लाम नगर तक पी.डब्ल्यू .डी. से निर्मित सड़क  पटरी पर चुनाई में घटिया सामग्री की सूचना पर उनका जायजा लिया व  उच्च क्वालिटी माल काम में लेने की बात कही वहीं  मौजूद ग्रामीणों ने आभार जताया ईन्दा, का कहना है कि मैं जनता के साथ हूं ओर हर समस्या के समाधान को लेकर इनके बीच खड़ा रहूंगा
और नया पुराने