राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने खुले में कचरा डालने से मर रही गौ माता की रक्षा हेतु दिया ज्ञापन




जोधपुर  


राष्ट्रीय सनातन एकता मंच और गौ रक्षा समिति ने संभागीय आयुक्त जोधपुर, जिला कलेक्टर जोधपुर और पुलिस कमिश्नर जोधपुर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित
वैभव चाष्टा , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ और गौ रक्षा संभाग प्रभारी अभिषेक सैन  के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा*

ज्ञापन के अनुसार कुङी भगतासनी क्षेत्र मे कुङी भगतासनी ग्राम पंचायत द्वारा संचालित नगर निगम के सहयोग से घर घर कचरा एकत्रित करके विवेक विहार खुले मे डालने से कचरा खाने से हुई गायो की मौत को लेकर दौषियो के खिलाफ पशु क्रुरता नियम एक्ट व पर्यावरण प्रदूषित कर क्षेत्र मे शुद्व वातावरण को अशुद्र करने के तहत कार्यवाही करवाने बाबत्  सौंपा ज्ञापन

अभिषेक सैन व प्रवीण खिच्ची तनावड़ा ने बताया कि कुड़ी ग्राम पंचायत द्वारा संचालित कचरा संग्रहित एजेंसी घर घर से कचरा संग्रहित कर निर्धारित डंपिंग स्टेशन में न डाल कर विवेक विहार में खुले पड़े हुए भूखंडों में डाल कर चले जाते हैं. जिसकी वजह से मूक जीव ,गौ वंश उनको खा लेते हैं और अत्यधिक मात्रा में पॉलिथीन पेट में जाने से उनकी दर्दनाक मृत्यु हो जाती है

दो तीन दिन पहले सूचना मिली की कुङी क्षेत्र मे कुछ गाये घायल अवस्था मे बीमार पङी है। जिनमें अधिकतर तड़पती हुई मिली है। . जिसकी सूचना हमने पुलिस थाना कुङी , पशु पालन विभाग जोधपुर , ग्राम पंचायत सरपंच कुङी भगतासनी सहित गौ भक्तो को दी , जिसमे हम गौ भक्त कल से ही इन गायो के इलाज व सुरक्षा के लिए रात दिन से मेहनत कर रहे है तड़पती हुई और घायल गायो को हमने गौ शाला भी पहुंचाई है। मगर ज्यादा घायल गाये हमारी आंखो के सामने मर गयी और अभी भी उनमें से अधिकतर गौवंश मर रहा है।
ज्ञात रहे है भक्तों द्वारा दी गई जानकारी मिलने पर भी पशु पालन व संम्बन्धित विभाग के अधिकारियो द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही करवाई गयी है। हम सब गौ भक्त यहा बङी संख्या मे मौका स्थल पर बैठे है हमारी कोई सुनवाई नही हो रही है।
इसलिए राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति 
आप से निवेदन करता है की जिन लोगो की लापरवाही से बङी संख्या मे गाये मरी है।
उनको लेकर खुले मे कचरा डालने वाले जिम्मेदार लोगो व ग्राम पंचायत कुङी भगतासनी के खिलाफ पशु क्रुरुरता व पशुओ के साथ लापरवाही पूर्वक अत्याचार करने वाले संबन्धित दोषियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करवाने की मांग करता है ज्ञापन देने वाले विभिन्न हिंदू संगठनों और गौ भक्तों का नेतृत्व राष्ट्रीय सनातन एकता मंच राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ गौ रक्षा समिति  जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन,ऑल इंडिया महापदम नंद  कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जोधपुर जिलाध्यक्ष जितेंद्र सैन (  पिंटूसा )  ,विजय पारीक शहर, दिनेश चौहान तनावड़ा, डूंगर खींची तनावड़ा ,प्रवीण खींची तनावड़ा कृष्णा वैष्णव तनावड़ा,  दिनेश जांगिड़ झालामंड ,नवीन डूडी कुड़ी भगतासनी, लक्ष्मण सैन  उटांबर शेरगढ़ तहसील अध्यक्ष
आदि समस्त गौ भक्तों और मंच के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे
और नया पुराने