बिलाडा में बर्रा का दौरा



जोधपुर ग्रामीण

बिलाडा के डांगियावास मंडल के पालासनी ग्राम पंचायत में जिलाध्यक्ष अरविंद बर्रा का भव्य स्वागत किया गया उनके साथ पूर्व  प्रदेश मंत्री रणजीत सिंह साथ मे थे वहां युवा मोर्चा मंडल महामंत्री हुक्म सिंह राठौड़, पोकर राम देवासी, मिश्रीलाल सीरवी,बालक राम खटीक,सांवरलाल मुंदीयाडा,बीजाराम सरगरा, जवरीलाल कुमार,गोपाल सिंह,संपत टाक, जेनाराम दाधीच,गाफ़र खा, आईदान मेघवाल,मांगीलाल देवासी,कालूराम ,जालू खा सहित गामीण मौजूद थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook