पंकज चौधरी आईपीएस ने किया पुलिस कि एसडीआरएफ टीम का निरक्षण




जोधपुर

श्री पंकज चौधरी आईपीएस कमांडेंट राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान जयपुर द्वारा जोधपुर स्थित एसडीआरएफ की टीम का दिनांक 13जुलाई2021 से 14जुलाई2021 तक निरीक्षण किया दिनांक 13जुलाई2021 को जोधपुर दईजर स्थित एसडीआरएफ की प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जवानों की संपर्क-सभा ली एवं दईजर गांव में श्री माधा राम सुथार जिला जालौर द्वारा आयोजित बोरवेल रेस्क्यू डेमोंसट्रेशन का अवलोकन किया गया ,आपको बता दें कि माधा राम द्वारा अब तक अपने देशी जुगाड़ से बोरवेल में फँसे 4 बच्चो को जिंदा निकाल जीवन बचाया है , इसके  बाद दिनांक 14जुलाई2021 को कायलाना झील पर एसडीआरएफ कि टीम द्वारा श्री अंजुम ताहिर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, स्थानीय पुलिस , सेना की रेस्क्यू विंग से जुड़े कोल्लम, सिविल डिफेंस, आपदा मित्र एवं अन्य आमजन के समक्ष बाढ़ एवं जलजनित हादसों से संबंधित डेमोस्ट्रेशन दिया जिसमें नदी पार फंसे लोगों को नदी पार करवाना एवं रौप से जिपलाइन लाना नाव द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को निकालना एवं उन तक राशन सामग्री पहुंचाना, स्वयं कि नाव  पलट जाने पर वापश सीधा करने स्थानीय संसाधनों जैसे पानी की बोतल ,सूखे नारियल ,प्लास्टिक कैन, स्टील के घड़े ,बांस की लकड़िया ,गाड़ियों के ट्यूब आदि द्वारा स्तर पानी पार करने के जुगाड़ बना कर उसका उपयोग करने का प्रदर्शन किया गया विभिन्न हादसों में लंबी लकड़ी, रस्सी, साफा एवं चुन्नी आदि का प्रयोग कर लोगों को बचाने के तरीके बताए गए इसके अलावा अपनी विभिन्न कलाओं का भी प्रदर्शन किया गया, इस्पेक्टर गुलाबराम कंपनी कमांडर के नेतृत्व में करीब 40 जवानों की टीम द्वारा  हैरतअंगेज प्रदर्शन द्वारा आम लोगों को रोमांचित कर दिया जिसकी सभी के द्वारा बहुत सराहना की गई इस अवसर पर श्री अंजुम ताहिर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, स्थानीय पुलिस , सेना की रेस्क्यू विंग से कर्नल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल, सिविल डिफेंस के कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहें
और नया पुराने