अवैध बजरी खनन जोरों पर जिम्मेवार महकमा मौन

अवैध बजरी खनन जोरों पर जिम्मेवार महकमा मौन 




ग्रामीण क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं


एक आईना भारत /

खरोकडा /रानी उपखंड के ग्राम पंचायत बालराई के राजस्व गांव नवा गुडा मे बजरी माफियाओं द्वारा नदी में अवैध बजरी खनन किया जा रहा है, इसको लेकर ग्रामीणों की कई शिकायतें लिखित व मौखिक रूप से खनन विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार रानी सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा गठित टीम को कई बार अवगत कराने के बाद अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाने से बजरी माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अवैध खनन से नदी में जगह-जगह खड्डे हो चुके हैं, ग्रामीणों ने बताया कि दिन भर तेज रफ्तार से बजरी के ओवरलोड ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीण काफी चिंतित हैं। स्थानीय बाशिंदों ने बताया कि बजरी माफिया व  खनन विभाग की टीम के आपस में सांठगांठ की वजह से बजरी कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसके साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुच रहा है। अवैध खनन के समाचार कई बार प्रकाशित होने के बावजूद कार्रवाई करने का आश्वासन देकर खनन विभाग मौन धारण कर बैठा है।



टीम गठित फिर भी अवैध खनन जारी


ग्रामीण क्षेत्रों में बजरी के अवैध खनन की रोकथाम के लिए सरकारी जिम्मेवार महकमा आखिर क्यों नहीं कर पा रहा है कार्रवाई, वही हाल ही में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा जिला निरीक्षक टीम की अगुवाई में टीमें गठित की गई है, मगर कार्रवाई नहीं होने से गठित टीम नाकारा साबित होती दिखाई पड़ रही है।



जिम्मेदारी से बचने के लिए तहसीलदार ने झाड़ा पल्ला

अवैध बजरी खनन एवं बजरी परिवहन की शिकायत पर रानी तहसीलदार ने कहा कि हम नदी किनारे थोड़ी बैठे रहते हैं, आने जाने में समय लगता है, हम पुलिस के बिना नहीं जा सकते कल कोई हादसा भी हो सकता, वही रही बात अवैध खनन की मैं अभी मौके पर पटवारी को भेजता हूं
और नया पुराने