खौड पुलिस चौकी में कांस्टेबल को स्थानांतरण पर दी विदाई

खौड पुलिस चौकी में कांस्टेबल को स्थानांतरण पर दी विदाई



एक आईना भारत /


खरोकडा / खौड पुलिस चौकी में कार्यरत कॉन्स्टेबल बलराम जाट, गफ्फार खां, भैरूसिंह का स्थानांतरण होने पर क्षेत्रवासियों ने विदाई दी। इस अवसर पर खौड चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पाली एसपी के आदेशानुसार जारी स्थानांतरण सूची में कॉन्स्टेबल बलराम जाट का स्थानांतरण रोहट थाना, कॉन्स्टेबल भैरूसिंह का नाडोल, कांस्टेबल गफ्फार खां का पुलिस थाना रायपुर हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों कांस्टेबलों की सेवा जनहित में सराहनीय रही है, साथ ही लंबे समय से पुलिस व ग्रामीणों का आपस में तालमेल था। इस मौके पर खौड चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, पुलिस एएसआई  राजेंद्रसिंह, कांस्टेबल शंभूराम पुनिया, कांस्टेबल श्रवण कुमार, समाजसेवी अजीत लोढा खौड, इंदरसिंह राजपुरोहित निंबाड़ा,रघुवीरसिंह राजपुरोहित निंबाड़ा, जसाराम मेघवाल, ई मित्र संचालक महेंद्र गहलोत, सुरेश मीणा, चुन्नीलाल वैष्णव, जाकिर हुसैन, लाइनमैन रमेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने