पाली जिले के 12 ब्लॉक अध्यक्षो की नियुक्ति।
एक आईना भारत /
खरोकडा / भारतीय किसान यूनियन टिकैत अराजनीतिक संगठन के पाली जिला अध्यक्ष मदन सिह जागरवाल ने प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील के निर्देश पर पाली जिले के सभी 12 ब्लॉक पर अध्यक्षो की नियुक्ति कर दी गई जिसमें बर में रामदेव सायर भाई काठात सरधना ,जैतारण में वीरदा राम सैनी लाम्बिया,रायपुर मिश्री लाल मेघवाल चंडावल, सोजत बुधाराम गुज़र देवनगर,मारवाड़ नोरत्न प्रकाश चोधरी देवली आउवा, देसूरी दिनेश वाल्मीकि घाणेराव, बाली वकील विजय राज चोधरी,सुमेरपुर तेज सिह राजपूत राम नगर पाली देहात गोविंद बंजारा भाट, रोहट दुर्गाराम पटेल जेतपुर पाली शहर ग्रामीण बाबू लाल कीर मानपुरा रानी मांगीलाल चोधरी को बनाया है
जागरवाल ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष 15 जुलाई तक अपनी कार्यकरणी घोषित करने के निर्देश दिए ।साथ ही हर ग्राम पंचायत पर 15 किसान सदस्य की कमेटी गठित की जाएगी अगले 2 माह में पूरे जिले में जागरूक किसानों की बहुत बड़ी टीम का गठन किया जाएगा।
Tags
khrokda