मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत लाभान्वित हुई बालिका , बालिका का निःशुल्क हुआ कान का ऑपरेशन




मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत लाभान्वित हुई बालिका , बालिका का निःशुल्क हुआ कान का ऑपरेशन  

जालोर  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत  चोराऊ सायला निवासी चम्पा पुत्री हड़मत सिंह को आर बी एस के टीम सायला द्वारा रेफेर किया गया व मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत नाहर हॉस्पिटल भीनमाल में  निःशुल्क आपरेशन हुआ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले के सायला ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोराऊ में अध्यनरत बालिका चम्पा को काफी समय से कान में मवाद आने की तकलीफ थी। जिस पर सायला आरबीएसके टीम में कार्यरत डॉ विजयराज व डॉ सुनील मीणा की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच कर बालिका को रेफेर किया गया।उसके बाद कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रमा शंकर भारती व अति जिला नोडल अधिकारी डॉ नन्दू सिंह द्वारा बालिका को नाहर हॉस्पिटल भीनमाल में भेजकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत सम्पूर्ण निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई और आज बालिका का सफलतापूर्वक आपरेशन हो चुका है।।और बालिका स्वस्थ है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook