एक आईना भारत
राजस्थानी संस्कृति के रक्षकों व गायक कलाकारों के सहारा बनें भाटी
जोधपुर ग्रामीण ओसियां - करोना काल में राजस्थानी लोक कलाकारों को बहुत कठीनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। अपने जजमानों के यहां गाना बजाना करके या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना हुनर दिखा कर नायक समाज पड़ वाचन कर आजिविका कमाने वाले लोक कलाकारों के समक्ष लगातार लॉकडाउन व कार्यक्रमों पर रोक के चलते रोजी-रोटी का जुगाड़ करना बहुत मुश्किल हो गया है । आर्थिक रूप से कमजोर इस वर्ग के लोग मार्च 2020 से अब तक वैश्विक महामारी की भयंकरता के कारण अनलॉक होने का इंतजार ही कर रहे हैं। इस कठिन समय में हमारी संस्कृति के रक्षकों और सच्चे कलाकारों को कुछ सबल देने के उद्देश्य से मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट अप्रेल 2020 से जोधपुर रिफ व सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल के संयुक्त तत्वावधान में करोना रिलीफ प्रोजेक्ट चला रहा है। इस पुरी योजना का धरातल मेंनेजेमेंट कर रहे मेहरानगढ़ के गोविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह योजना कलाकारों के लिए काफी मददगार रही है। इसके तहत अप्रेल से अगस्त 2020 तक राजस्थान के 8 जिलों के लगभग 60 से अधिक गांवों के 1000 से अधिक कलाकार परिवारो को 2 माह तक राशन दिया गया। इसमे एक किट जिसमें 5-6 सदस्यों के लिए 15 दिनों सामान आटा, दालें, आलु ,प्याज, मसाले, चाय, शक्कर, चावल , साबुन व मास्क आदि दिया गया। भाटी ने बताया कि हमने इस योजना का दुसरा चरण शुरू किया गया है और उसके अंतर्गत सामराऊ गांव के जोगी कालबेलिया व रिखीया मेघवाल, नायक भोपा व दमामी समाज के 40 परिवारों को एक महीने का राशन उपलब्ध करवाया गया।
इसमें सामराऊ सरपंच श्रीमती कांताकंवर भाटी व सरपंच प्रतिनिधि परबतसिंह भाटी ने कलाकारों को घर - घर जाकर राशन वितरण करवा कर सहयोग किया। सरपंच सामराऊ श्रीमती कांताकंवर भाटी ने बताया कि भामाशाह मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट व रिफ ने जो मुहिम चला रखी है जिससे संस्कृति के बचाने वाले कलाकारों को सहायता देकर वह निश्चय ही संस्कृति को बचाने वालों को सहायता मिलेगी सार्थक सिद्ध होगी इसमें गजेसिंह, विक्रमसिंह, डूंगरसिंह, मोहनसिंह, आईदानसिंह, भोमाराम दमामी, कुशालचंद, आदुराम नायक आदि ग्रामीणों का विषेश सहयोग रहा है। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि गोविंदसिंह भाटी कुंडा का बहुत सहयोग रहा उन्होंने कलाकारों की हुनर को बचाने और सहयोग करने की मुहिम बना रखी है।
Tags
Jodhpur