राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के वाइस चेयरमैन लोकेश प्रजापति को भेंट की उपभोक्ता मैगजीन
अवेयर कन्ज्यूमर्स द्वारा टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन विशेषांक उपभोक्ता हितेषी-लोकेश प्रजापति
जयपुर(निस):- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के मुख्य कार्यालय में राजस्थान की प्रमुख उपभोक्ता मैगजीन अवेयर कन्ज्यूमर्स जयपुर के उपभोक्ता विशेषांक टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन के एडिशन की प्रति अवेयर कन्ज्यूमर्स के अवेयर कन्ज्यूमर्स जयपुर के महाप्रबंधक सुरेश प्रजापति सम्पादक भगवान सहाय सैनी, डिजाइन प्रबंधक भरत गडूडॉ, मार्केटिंग सहायक निशांत धुँधारिया , पूरन ढंड आदि ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के वाइस चेयरमैन (राज्य मंत्री) लोकेश प्रजापति का साफा व माला द्वारा स्वागत किया गया औऱ उपभोक्ता मैगजीन की प्रति भेंट की।
अवेयर कन्ज्यूमर्स के महाप्रबंधक सुरेश प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के वाइस प्रिसिडेंट (राज्य मंत्री) लोकेश प्रजापति ने कहा कि अवेयर कन्ज्यूमर्स में टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन से आमजन को होने वाले नुकसान से जागरूक करने का जो काम किया वह वास्तिवक सराहनीय है साथ ही उपभोक्ता जागरूकता के लिये नया कानून का जो विवरण इस अंक में दिया गया वह बहुत ही उपभोक्ताओं के काम आने वाला। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुरेंद्र कुमार प्रजापति भी मौके पर उपस्थित रहे उनको भी कॉपी भेंट की।
वाइस चेयरमैन ने अवेयर कन्ज्यूमर्स जयपुर के सुरेश प्रजापति सहित सभी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी साथ ही कहा कि राजस्थान ही नही समस्त भारत मे उपभोक्ता मैगजीन उपभोक्ताओं को जो जागरूक करने का प्रयास कर रही है वह सराहनीय है।
Tags
Jaipur