एक आईना भारत
माटी कला बोर्ड का अतिशीघ्र गठन करें गहलोत सरकार : दुल्हेपुरा
प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा बोले जल्द गठन हो माटी कला बोर्ड अन्यथा विधानसभा उपचुनाव में कुम्हार समाज कॉंग्रेस को वोट नही देगा
कुम्हार महासभा ने कॉंग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति
।राजस्थान में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के गठन की मांग तेज होती जा रही हैं।गुरूवार को कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश में अतिशीघ्र शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का गठन की मांग की हैं।कुम्हार समाज के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की राजस्थान में कुम्हार समाज के सशक्तिकरण व उत्थान के लिए शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का प्रावधान बना हुआ हैं बोर्ड के माध्यम से मिट्टी कला व शिल्प कला से जुड़े कुम्हार समाज के परिवारों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना,व्यापार बढ़ने के लिए लोन मुहैया कराना,बर्तन बनाने की मिट्टी उपलब्ध कराना सहित कुम्हार समाज की आर्थिक,सामाजिक,शैक्षणिक स्थिति में सुधार लाने कार्य होते है।लेकिन हर सरकार में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का गठन चुनावों के वक्त केवल कुम्हार समाज के वोट लेने के लिए किया जाता है।ओर बोर्ड में कुम्हार समाज के उत्थान के लिए कोई भी बजट का प्रावधान नही किया जाता हैं।बिना बजट वाले बोर्ड की वजह से कुम्हार समाज के सशक्तिकरण का कोई कार्य नही हो पाता हैं।पत्र के माध्यम से किशोर दुल्हेपुरा ने राज्य की कॉंग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है की प्रदेश में कॉंग्रेस सरकार बने हुए ढाई साल से ज्यादा वक्त पूरा हो गया है।लेकिन अभी तक भी शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का गठन नही किया गया हैं जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कुम्हार समाज को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वस्त किया था कि सरकार बनते ही राजस्थान में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का गठन कर दिया जायेगा।पूर्व में भी कुम्हार महासभा राजस्थान व कुम्हार समाज के विभिन्न संगठनों की तरफ से शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का जल्द गठन की मांग की जा चुकी हैं।परंतु सरकार की तरफ से गंभीरता नही लेते हुए बोर्ड का गठन नही किया गया है।जिससे प्रदेश के कुम्हार समाज में भारी रोष हैं।आप से अपील हैं की शिल्प एवं माटी कला बोर्ड पर सिर्फ कुम्हार समाज का हक हैं इसलिए समाज की भावनाओं को समझते हुए कांग्रेस से जुड़े कुम्हार समाज के सच्चे ईमानदार और काबिल व्यक्ति को शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करके बोर्ड का गठन कर कुम्हार समाज के सशक्तिकरण के लिए 200 करोड़ सालाना बजट का आवंटन करें जिसे सही मायने में समाज का विकास हो सकें।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुम्हार समाज की मांग को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द राजस्थान में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का गठन करके 200 करोड़ का सालाना बजट जारी किया जाएं अन्यथा आगामी विधानसभा उपचुनाव में कुम्हार महासभा राजस्थान व कुम्हार समाज कॉंग्रेस पार्टी को वोट नही करेगा।
Tags
news