*श्री पीपावत राजपूत सभा ने वीर शिरोमणि मुकनदास जी खींची की जयंती मनाई*





एक आईना भारत/बम्बोर

*श्री पीपावत राजपूत सभा ने वीर शिरोमणि मुकनदास जी खींची की जयंती मनाई*

 वीर शिरोमणी मुकनदास खीची की
जयन्ति प्रताप नगर में बडें उत्साह के साथा मनाई गई। समारोह कि अध्यक्षता कुंवर सा स्वरूप सिंह बम्बोर ने की जयंती समारोह के संयोजक कुंवर सा रावल सिंह ने वीर शिरामणी मुकनदास खीची के जीवनी के बारे में सम्बोधन दिया एवं बताया कि आज के जमाने में लोगो को अपनी सम्पति का कितना लालच है एवं इसके लिए भाई भाई में लडाई हो जाती है लेकिन वीर शिरोमणी मुकनदास खीची ने मारवाड के राज को ठुकराते हुए स्वामी भक्ति की भावना के साथ कितनी महानता एवं बहादुरी से उन्होनें महाराजा अजीत सिंह को ओरंगजेब के चुंगल से निकालकर उनको सिरोही जिले के कालन्दरी गांव में जयदेव पुरोहित के घर पर ले गये। बाहर जोगी के वेष में मुकनदास खीची अपने मालिक की पूर्ण चौकसी करते थे उनका हर श्वास स्वामी के हित में चलता था। इस तरह वीरवर मुकनदास खींची ने मुगलो के चुंगल से छुडाकर महाराजा अजीत सिंह को अपने जान की बाजी लगाकर मारवाड तक पहुंचाया उनका लालन-पालन किया और क्षत्रियोचित गुणों से परिपूर्ण करवाकर उन्हें मारवाड का महाराजा बनाया। प्रवक्ता आकाश सिंह गोहिल वीर शिरामणी मुकनदास खींची की बहादुरी, त्याग भावना एवं स्वामी भक्ति के बारे में जनता को बताया। एवं इसके पश्चात हर्ष सिंह जी ने वीर शिरोमणी मुकनदास खीची की महानता एवं उनकी त्याग भावना के साथ उनकी स्वामी भक्ति के बारे में अपनी अभिव्यक्ति दी व जनता को बताया कि हमें इसी भावना को ध्यान में रखते हुए हमें युवा पीढ़ी को संस्कारीत करने कि आवश्यकता है तभी युवा पीढी में ऐसे महापुरूषों के गुण समावित हो पाएंगे। 
जयंती समारोह में हर्ष सिंह झाला,गोपाल सिंह भाटी,दिनेश सिंह,पूनम सिंह,कुणाल सिंह,भगीरथ सिंह,चैन सिंह इंदा,नरपत सिंह,राजू सिंह,संदीप सिंह राठौड़,राहुल सिंह,स्वरूप सिंह,नरेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह,रामेश्वर सिंह,बृजमोहन सिंह,रविन्द्र सिंह,दीपक सिंह अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook