भामाशाह बाबूलाल भंसाली की तरफ से सम्मान सामग्री जिला कलक्टर को की भेंट
जालोर जिले के भीनमाल, रानीवाडा तथा सांचौर उपखंड क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा इसके लिए भामाशाह बाबूलाल भंसाली की तरफ से उनके प्रतिनिधि राकेश भंसाली, चिरंजीलाल दवे व रमेश जैन ने वाटर बॉटल एवं ऑक्सीजन नापने की मशीन सहित 2 लाख रूपये की सम्मान सामग्री जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को भेंट की। इस सम्मान सामग्री से रानीवाडा, भीनमाल व सांचौर में कोरोना काल में अभूतपूर्व सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिले भर में चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियां सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने उत्कृष्ट कार्य किया था। इन्हें सम्मानित किये जाने पर उनका मनोबल बढेगा तथा उत्साह का संचार होगा। वहीं जिला कलक्टर ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने वाले भंसाली इंजियरिंग पॉलीमर्स लिमिटेड के बाबूलाल भंसाली का आभार ज्ञापित किया। गौरतलब है कि भंसाली इंजिनियरिंग पॉलिमर्स लिमिटेड द्वारा कोरोना काल में जिले में ऑक्सीजन की व्यवस्था सहित हरसंभव सहयोग किया था जिसके परिणामस्वरूप कोरोना काल में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने में मदद मिली थी।
Tags
jalore