जिला परिषद स्तर की स्थायी समिति के चुनाव 6 तथा 7 अगस्त को




जिला परिषद स्तर की स्थायी समिति के चुनाव 6 तथा 7 अगस्त को

जालोर  ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद की स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन शुक्रवार 6 अगस्त को तथा अध्यक्ष का निर्वाचन शनिवार 7 अगस्त को जिला परिषद सभा भवन में आयोजित बैठक में किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जालोर ने बताया कि स्थायी समिति में प्रशासन व स्थापन स्थायी समिति, वित्त व कराधान स्थायी समिति, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति, शिक्षा स्थायी समिति, सामाजिक सेवाऐं और सामाजिक न्याय स्थायी समिति एवं ग्रामीण विकास समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने बताया स्थायी समिति की चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने का समय सुबह 11ः30 से दोपहर 12ः30 बजे, नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 12ः30 बजे से 1ः30 तक, नामांकन वापस लेने का समय दोपहर 2 बजे तक, मतदान का समय सांय 4 बजे से 5 बजे तक तथा मतगणना मतदान  समाप्ति के तुरंत बाद होगी।
और नया पुराने