दो वर्ष से फरार स्थाई वारन्ट जीतू खा गिरफ्तार




एक आईना भारत
पाली सिटी,

दो  वर्ष से फरार स्थाई वारन्ट जीतू खा गिरफ्तार

पाली सिटी,राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जा रहे वांछित अपराधियो की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत के आदेशनुसार वांछित अपराधियो की धरपकड़
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महादेय पाली डॉ. तेजपालसिह एव ओमप्रकाश सोलंकी उप अधीक्षक महिला अपराध एव  अनुसंधान सेल पाली के  निर्देषन थानाधिकारी महिला पुलिस थाना पाली के नेतृत्व मे निम्न टीम गठित कर टीम पाली द्वारा जारीसुदा स्थाई वारन्ट प्रकरण संख्या सरकार बनाम जीतू खां मे लगभग दो वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी जीतू खां पुत्र मेहबुब खां जाति मदारी मुसलमान निवासी कोटड़ी पुलिस थाना
देसुरी जिला पाली की तलाश जगह जगह की गई व तकनीकी सहायता से टीम द्वारा अथक प्रयास
कर वारन्ट को उसकी रिश्तेदारी में ग्राम तालेड़ा जिला बुन्दी से गिरफ्तार किया गया है।
टीम द्वारा किये गये प्रयास वारन्टी का मुख्य व्यवसाय जंगला से  पेड़ो का गोद इक्टठा कर बेचना है मगर पिछले दो
सालो से राजस्थान राज्य से बाहर खाने कमाने हेतु पूना शहर में किराणे की दुकान पर काम करता था तथा गांव में आने पर भी अपनी गिरफ्तार के भय से अधिकतर गांव से बाहर ही अपने रिश्तेदार में आना जाना करता था। लगभग दो वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी जीतू खां पुत्र मेहबुब खां
जाति मदारी मुसलमान निवासी कोटड़ी पुलिस थाना देसूरी जिला पाली की तलाश जगह जगह की गई व तकनीकी सहायता से टीम द्वारा अथक प्रयास कर वारन्टी को उसकी रिश्तेदारी में ग्राम तालेड़ा जिला
बुन्दी से गिरफ्तार किया गया है।
और नया पुराने