जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण अभियान का आगाज



पाली सिटी,

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण अभियान का आगाज


पाली सिटी, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति सोजत में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत् ग्राम पंचायत बासना में माॅडल चारागाह विकास कार्य का शुक्रवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया गया। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान ने बताया कि आगामी वर्षाकाल में इन स्थानों पर लगभग 500 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे। ग्राम पंचायत बासना से नेशनल हाइवे तक मुख्य सडक के किनारे पर स्थानीय ग्राम पंचायत के भामाशाहों द्वारा वृक्षारोपण एवं तारबंदी के कार्य का निरीक्षण किया एवं कार्य की सराहना करते हुए भामाशाहों का धन्यवाद दिया गया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कर भामाशाहों को प्रेरित किया गया। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि वृक्ष आक्सीजन का स्त्रोत है चारागाह एवं सार्वजनिक स्थानों पर वृक्ष लगाकर उनके देखभाल करे ताकि धरती पर हरियाली बढे। एनजीओ युतिका वेलफेयर फाउडंशेन द्वारा पौधे एवं मास्क वितरण में सहयोग के लिए विकास अधिकारी द्वारा उनकी सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में विकास अधिकारी डाॅ. सुनिता परिहार, अधिशाषी अभियन्ता महानरेगा जिला परिषद प्रकाशचंद सुराणा, प्रधान धोबली देवी, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल सीरवी, सहायक अभियन्ता नेमाराम सीरवी, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश बोराणा, ग्राम विकास अधिकारी बासना, जितेन्द्र डांगी जेटीए, चन्दनसिंह जैतावत, एवं गणमान्य लोग एवं भामाशाह फाऊलाल, भूराराम, बीजांराम एवं ताराराम सीरवी (सरपंच) सहित एवं स्थानीय ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।
और नया पुराने