पंचायत समिति सोजत की ग्राम पंचायत चाडवास के राजस्व ग्राम धाकडवास में चल रहे नरेगा कार्यों पर फर्जीवाडा एवं भ्रष्टाचार की शिकायत




एक आईना भारत
पाली सिटी,

 पंचायत समिति सोजत की ग्राम पंचायत चाडवास के राजस्व ग्राम धाकडवास में चल रहे नरेगा कार्यों पर फर्जीवाडा एवं भ्रष्टाचार की शिकायत

पाली सिटी,एम.जी. नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति सोजत की ग्राम पंचायत चाडवास के राजस्व ग्राम धाकडवास में चल रहे नरेगा कार्यों पर फर्जीवाडा एवं भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई.ए.एस. श्वेता चैहान द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शिकायत में नरेगा कार्यो पर अपने परिजनो को श्रमिक के रूप में नियोजित कर उनकी फर्जी हाजरी भरने का दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्व कार्यवाही करते हुये मेट गेन्दूसिंह एवं माधोसिंह को तत्काल ब्लेक लिस्ट किया गया साथ ही तीन कार्यो की विस्तृत जांच के लिए तकनीकी अधिकारी को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ तकनिकी सहायक राजकुमार पंवार को तत्काल मध्यान्ह पश्चात कार्यमुक्त कर पंचायत समिति सोजत से पंचातय समिति रायपुर भेजा गया एवं साथ ही विकास अधिकारी सोजत को निर्देशित किया गया कि तीन कार्यो की विस्तृत तकनीकी जांच करवाकर, जांच रिपोर्ट भिजवाने के लिए पाबन्ध किया गया।
और नया पुराने