एक आईना भारत
स्वच्छ भारत मिशन पहल के अंतर्गत मैसर्स रामगढ़ इंडेन ग्रामीण गैस एजेंसी परिसर और उसके आसपास स्वच्छता को
बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है
कुचामन सिटी
। स्वच्छ भारत मिशन पहल के अंतर्गत मैसर्स रामगढ़ इंडेन ग्रामीण गैस एजेंसी परिसर और उसके आसपास स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है एजेंसी प्रोपराइटर पूरनमल नागोरा ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना और मौजूदा वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस को स्वच्छता का सबल संदेश देना है इस पखवाड़े के दौरान रामगढ़ इंडेन अपने आसपास सभी संवेदनशील स्थानों पर साफ सफाई अभियान चलाएगी। स्वच्छता पखवाड़े में प्रत्येक दिन निर्दिष्ट क्षेत्रों को अच्छी तरह से. साफ किया जाएगा ,जिसमें सिलेंडर बुकिंग काउंटर ,कस्टमर केयर सेंटर, ग्राहको की आवाजाही का क्षेत्र जैसे प्रवेश द्वार शौचालय विशेषकर दिव्यांग ग्राहकों के लिए, गेट, सीढ़िया, पार्किंग क्षेत्र आदि की सफाई शामिल है ।स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज पहले दिन स्वच्छता बैनर का डिस्प्ले कर कर्मचारियों व स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। आने वाले दिनों में एजेंसी द्वारा पौधारोपण, डस्टबिन वितरण जैसे अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे ।कोरोनावायरस महामारी के चलते एक किट जिसमें सैनिटाइजर ,साबुन व मास्क है, तैयार कर एजेंसी आने वाले प्रत्येक ग्राहक को दिया जाएगा।
Tags
Kuchaman