चोरों ने भूति के बाद गुरुवार रात्रि में कंवला को बनाया निशाना

चोरों ने भूति के बाद गुरुवार रात्रि में कंवला को बनाया निशाना



आहोर उपखंड क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम‌ ही‌ नहीं ले रहीं हैं। पिछले दिनों आहोर मुख्यालय और भूति ग्राम में सिलसिलेवार चोरियों के बाद गुरुवार की रात्रि को चोरों ने कंवला के दो आवासीय घरों को निशाना बनाया। गुरुवार को देर रात चोरों ने एक बुजुर्ग महिला एवं सकाराम मीणा के घरों में छेंद मारी की। चोरों ने जल्दबाजी में वारदात स्थल पर ही कई चीजें छोड़कर चला गया। बुजुर्ग महिला के घर पर चोरी की वारदात के बाद चोर एक जोड़ी कपड़े जिसमें कमीज और पेंट, दो पानी की बोतलें एवं एक चप्पल जोड़ी जिसमें एक महिला का चप्पल और एक पुरुष का चप्पल वही छोड़कर चला गया। वारदात स्थल पर चोरों ने दोनों ही आवासीय घरों के कपड़ों को इधर उधर बिखेरा। वारदात स्थल पर मिली सामग्री से चोर शराबी किस्म का मालूम होता हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय चोर होने का संदेह भी जताया। शुक्रवार सवेरे सूचना पर भाद्राजून थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
और नया पुराने