नरेगा श्रमिकों को स्वरोजगार व नशा मुक्ति हेतु किया जागरूक
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
आहोर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरजी में नरेगा कार्य स्थल पर महिला श्रमिकों को स्वरोजगार के लिए विधिक सेवा द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के तहत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार नरेगा श्रमिकों को नरेगा कार्य के साथ साथ स्वरोजगार व महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए जागरूक किया वहीं आर.एस.एल.डी.सी. के कौशल केन्द्र पर विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आज महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण, आधुनिक खेती-बाड़ी कर सर्वाधिक फसल व सब्जीया प्राप्त कर, विभिन्न निजी बैंकिंग द्वारा संचालित महिला समुह बनाकर समुह लोन लेकर भी अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं वहीं नरेगा श्रमिकों को श्रमिक डायरी योजना से मिलने वाली सहायता योजना व महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी गई वही मनरेगा श्रमिकों को बताया कि आज हमारा स्वास्थ्य भी पर्यावरण की भांति प्रदुषित हो गया है हमें हमारा स्वास्थ्य का पुरा ध्यान रखना हमें नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए, आज की युवा पीढ़ी शराब, गुटखा, पान मसाला, स्मैक, गांजा आदि का सेवन कर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह स्वास्थ्य के लिए घातक है इसके बावजूद भी कुछ लोग इसका सेवन कर अपने शरीर में बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों को नशे की आदत छुड़वाने के लिए पहल करनी होगी जिसे खुद व अपने परिवार खुशी दे पाएगा । वहीं कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने व आम जन , युवा वर्ग व नरेगा श्रमिकों को टीकाकरण करने की अपील की गई वही बाल श्रम निषेध कानून, बाल विवाह एक सामाजिक अपराध, मृत्यु भोज निवारण अधिनियम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, लोक अदालत, आनलाईन गेम्स से नुकसान, आदि की विधिक जानकारी दी गई वही पेम्पलेट देकर जागरूक किया गया। वहीं 10 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामा योग्य मुकदमे को निपटाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन कर आपसी सहमति से फैसला करा सकते हैं इस अवसर पर कनिष्ठ लिपिक विनोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र कुमार रोहिण रोजगार सहायक रमेश कुमार, वार्ड पंच अचलाराम,मेट कमला मेघवाल सहित नरेगा श्रमिक मौजूद रहे।
Tags
ummedpur