सीएमएचओ डा. देवल ने किया सीएचसी सांचौर और हाड़ेचा का औचक निरीक्षण
जालौर रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांचौर एवं हाड़ेचा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कोविड 19 टीकाकरण सत्र एवं आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें एव आमजन को प्रेरित करते हुए कोविड 19 टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डा देवल ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार सांचौर ब्लॉक के पूर्व में संचालित भंसाली कोविड केयर हॉस्पिटल में भ्रमण कर भामाशाओ द्वारा दिए समस्त उपकरणों की लिस्ट बनाई गई एवं इन उपकरणों का उपयोग आवश्यकतानुसार विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा।
सीएमएचओ डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के दौरान टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। टीकाकरण सत्र के दौरान की जाने वाली गतिविधियांे का जायजा लेकर संबंधित प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये गये एवं आमजन में कोविड 19 वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए उपलब्धता अनुसार टीकाकरण करवाने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की प्रगति, संस्थागत प्रसव, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाइयां, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, ओपीडी व आईपीडी सेवाये, एनसीडी कार्यक्रम, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण एवं चिकित्सा संस्थाओं में की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया।
गैर हाजिर मिले कर्मचारियों, जारी किया नोटिस
सीएमएचओ डा देवल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कार्मिक बिना सूचना के गैर हाजिर मिले, जिनके विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान बीसीएमओ सांचौर डा ओ. पी. सुथार, सीएचसी सांचौर प्रभारी डा. मनोज विश्नोई मौजूद थे
Tags
jalore