एक आईना भारत/बम्बोर
मोटरसाइकिल भेटकर शिक्षक को सच्चा सम्मान दिया ग्रामीणों ने
गुरु का क्या महत्व होता है जीवन में इस बात को सार्थक करते हुए बम्बोर पुरोहितान के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बम्बोर के हेड मास्टर सुंदर लाल पालीवाल की विद्यालय परिवार को दी गई सेवाओं से अत्यधिक प्रसन्न होकर उनके सेवानिवृत्त समारोह में उन्हें मोटरसाइकिल बैठकर सम्मानित किया तथा उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए उनका आभार जताया जिसमें यह ग्रामीण उपस्थित थे राजू गिरी, चेन सिंह राजपुरोहित सरपंच प्रतिनिधि बम्बोर राज डऊकिया, बाबूसिंह राजपुरोहित, माधाराम फोजी,उप सरपंच पप्पूराम,प्रभात गिरी एव ओर भी ग्रामीण उपस्थित थे
Tags
bambore