सभी बूथों पर सुनी मन की बात




सभी बूथों पर सुनी मन की बात
  
 जालोर भाजपा प्रदेश नेतृत्व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के निर्देशानुसार जालौर शहर के सभी बूथों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात का प्रसारण नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी के निर्देशन में किया गया।नगर मंत्री व कार्यक्रम संयोजक सूरजपाल गहलोत ने बताया कि जालौर नगर मंडल में मन की बात का प्रसारण सभी बूथों पर बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में किया गया।पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.भभूतराम सोलंकी के निवास पर मन की बात का प्रसारण नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी के आतिथ्य में सुना गया।कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर नगर उपाध्यक्ष रवि सोलंकी नगर मंत्री सुदर्शन व्यास शक्तिकेन्द्र संयोजक प्रकास आचार्य पार्षद हीराराम देवासी परमवीरसिंह मंयक रमेश सोलंकी पिंटू जीनगर सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।वही बूथ अध्यक्ष रामाराम माली पार्षद महेश भट्ट ने कार्यकर्ताओ के साथ उनके बूथ में सुनी।पार्षद व बुथ अध्यक्ष दिनेश बारोट ने नगर मंत्री गीता बारोट के साथ मन की सुनी।ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी अमन मेहता मुकेश राजपुरोहित दिलीप सोलंकी हेमेंद्र सिंह बगेड़िया अर्जुनसिंह पवार मंगलाराम सांखला सहित सभी बूथ अध्यक्षों ने अपने अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं सहित मन की बात सुनी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय दल को चियर करने की अपील की है।पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध से लेकर अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की।पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि त्योहारों के दौरान यह भूले नहीं कि कोरोना हमारे बीच से गया नहीं है।कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जो देश के लिए तिरंगा उठाता है, उसके सम्मान में, भावनाओं से भर जाना स्वाभाविक ही है।कल यानि 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस भी है।करगिल का युद्ध, भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है जिसे पूरी दुनिया ने देखा।इस बार ये गौरवशाली दिवस भी अमृत महोत्सव के बीच मनाया जाएगा।इसलिए ये और भी खास हो जाता है।मैं चाहूंगा कि आप करगिल के रोमांचित कर देने वाली गाथा जरूर पढ़ें, करगिल के वीरों को हम सब नमन करें. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रगान को लेकर 15 अगस्त को अनोखा प्रयास किया जाएगा।पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आप लोगों से मिले सुझाव ही 'मन की बात' की असली ताकत है. आपके सुझाव ही मन की बात के माध्यम से भारत कि विविधिता को प्रकट करते हैं, भारवासियों के सेवा और त्याग के खुशबू को चारों दिशाओं में फैलाति हैं. हमारे मेहनतकश युवाओं के इनोवेशन से सब को प्रेरित करते हैं. मन की बात में आप की कई तरह के आइडिया भेजते हैं. हम सभी पर तो नहीं चर्चा कर पाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत आइडिया को मैं संबंधित विभागों को जरूर भेजता हूं ताकि उन पर आगे का काम किया जा सके।पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मणिपुर में बढ़ रही सेब की खेती का भी जिक्र किया. खेती में नए काम हो रहे हैं और लोगों की रचनात्मकता भी बढ़ रही है. उन्होंने लखीमपुर खीरी में महिलाओं को केले के तने से फाइबर बनाने की ट्रेनिंग देने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केले के आटे से केरल में गुलाबजामुन और डोसा बनाए जा रहे हैं. इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया है. लखीमपुर खीरी की तरह यहां भी नए इनोवेशन को महिलाएं लीड कर रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी नई चीजों को देखने जाइए और संभव हो तो इसका प्रयोग भी कीजिए।
पीएम मोदी ने कहा कि अपने लिए तो संसार में हर कोई जीता है. असल में जो परोपकार के लिए जीता है वो ही असल में जीता है. पीएम मोदी ने इस दौरान चंडीगढ़ के संजय राणा का जिक्र किया जो कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री में छोटे भटूरे दे रहे हैं. इन बातों से पता चलता है कि हम नौकरी के साथ- साथ परोपकार का भी काम कर सकते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि  त्योहारों के समय में यह ध्यान रखना है कि कोरोना वायरस हमारे बीच से गया नहीं है. इसलिए जरूरत है कि हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
और नया पुराने