संस्थान परिसर में वृक्षारोपण की बैठक आयोजित
एक आईना भारत /
खरोकडा /श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी पाली बालिका आवासीय बहुउद्देश्यीय शिक्षा प्रोजेक्ट परिसर जमीन पर संस्थान अध्यक्ष पुखाराम वागोना की अध्यक्षता में वर्ष 2021के पौधा लगाने के भामाशाह द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत इस वर्ष के प्रथम चरण में कुल 41 छायादार व फलदार पौधारोपण किया गया। इस पावन कार्य में वरिष्ठ सदस्य मगाराम सोनल, सचिव गिरधारीलाल रांगी, कोषाध्यक्ष लच्छाराम परिहार, कार्यालय प्रभारी मन्नाराम परमार, पूर्व अध्यक्ष खीमाराम परमार, उपाध्यक्ष दीपाराम बागरेचा, रमेश कुमार राणावत, मांगीलाल विंगरला, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, अमराराम, रामलाल जवाली, हरीश कुमार, सज्जन कुमार, सुरेन्द्र कुमार ने वृक्षारोपण कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही बैठक कि गई जिसमें सभी की राय से निम्न प्रस्ताव लिए गए। 1. मांगीलाल आगलेचा की उपस्थिति में जमीन का सीमांकन किया गया जिसमें आधा भाग संस्थान व आधा भाग उनको दिया गया। सीमांकन जमीन पर तत्काल तारबंदी की जाएगी। 2. संस्थान के परिसर में रास्ता बनाकर एक बड़ा गेट लगाया जाएगा। 3. पौधारोपण का दूसरा चरण जुलाई 2021 में आयोजित किया जाएगा।
Tags
khrokda