बिजली की आपूर्ति परेशान ग्रामीणों ने धरना देकर चेतावनी दी




एक आईना भारत

बिजली की आपूर्ति परेशान ग्रामीणों ने धरना देकर चेतावनी दी

जोधपुर ग्रामीण  घरेलू बिजली की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं  ने गाले भोमियाजी थान फीडर पङासला पर धरना प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है उच्चाधिकारियों से बात करके उचित इकरार  नंदकिशोर मीणा, मोहनराम सीयोल, प्रेमाराम डोगियाल, समझाइश कर आश्वासन दिया और समाधान के लिए कहा साथ ही उपभोक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बिजली बिल नहीं भरेगे। धरने प्रदर्शन मे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष गजेंद्रसिंह खिची, छोटु सिंह खींची ,अचल सिंह,जोग सिंह,आनंद सिंह,जय सिंह भगवान सिंह, गोमेद राम , भंवरू डोगियाल, चिमन सिंह पुष्पेंद्र सिंह गेनाराम, मेग सिंह सहित सैंकड़ों संख्या में उपभोक्ताओं ने भाग लिया। गाले थान फीडर पङासला में पिछले 15 -20 दिनों से केवल छः घंटे घरेलू बिजली देते हैं और कर्मचारियों को कहीँ बार अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ‌ है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook