एक आईना भारत
कच्ची बस्ती के 50 बच्चों को लिया गोद शिक्षा ग्रहण करवाएगी ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी
जोधपुर ग्रामीण आज के युग में कलम से बड़ी ताकत कुछ नहीं है शुरुआती शिक्षा ही बच्चों का भविष्य तय करती है सेवाभावी कार्यों में हमेशा अग्रणी रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था श्री ओम बन्ना टाइगर फ़ोर्स विकास कमेटी ने श्री ओम बन्ना निशुल्क शिक्षा केंद्र जोधपुर के रावटी घोड़ा घाटी स्थित कच्ची बस्ती मैं सेंटर का शुभारंभ संगठन के संस्थापक माधुसिंह ऊदट द्वारा किया गया वही सेंटर में पढ़ने वाले 50 बच्चों को गोद लेकर पढ़ाई की जिम्मेवारी उठाई कमेटी के भामाशाहो द्वारा बैग पेन पेंसिल कोपिया बच्चों को उपलब्ध करवाई कच्ची बस्ती के सभी 36 कोम के लोगों ने श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स का आभार व्यक्त किया ! केंद्र में बच्चों को बढ़ाने के लिए शिक्षिका लगाई गई शाम 5:00 बजे से 7:30 तक उन बच्चों की पढ़ाई करवाई जाएगी ऊदट ने बताया कि शिक्षा ही जीवन है यह बच्चे भारत का भविष्य है इन्हीं बच्चों में से डॉक्टर कलेक्टर वह बड़े लेवल के अधिकारी बनाने का लक्ष्य है शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कार भी बच्चों को सिखाने का भरपूर प्रयास करेंगे ओम बन्ना टाईगर फोर्स लगातार प्रत्येक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता आया 36 कौम के लोग सेवाभावी संगठन में जुड़े हुए हैं रक्तदान का क्षेत्र हो जरूरतमंदों की मदद का क्षेत्र हो गौ रक्षा का क्षेत्र हो आपसी भाईचारे का संदेश हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हर अच्छे कार्य में ओम बन्ना टाइगर फोर्स का नाम अग्रणी शब्दों में लिया जाता है इस संस्था के संस्थापक माधु सिंह ऊदट जो लगातार अपनी कड़ी मेहनत से संगठन को आगे बढ़ने का कार्य निरंतर जारी है लोगों का जुड़ाव बहुत अच्छा है शिक्षा ही जीवन है यही बच्चे भारत का भविष्य है यही बच्चे कलेक्टर बन सकते हैं ऐसे कुछ सपने लेकर इस केन्द्र का शुभारंभ किया गया ! बच्चों को समस्त जरूरतमंद सामग्री श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स विकास समिति के तरफ से दी जा रही है ।
Tags
Jodhpur