सामराऊ में पौधरोपण अभियान



एक आईना भारत

सामराऊ में पौधरोपण अभियान

जोधपुर ग्रामीण  ‌‌ग्राम पंचायत सामराऊ के पौधरोपण/संरक्षण-संकल्प अभियान के तहत श्री स्वांगिया माताजी मंदिर, श्री नखतबन्नासा धाम,शहीद खींवसिंह स्मारक, राजकीय विद्यालय,जम्भेश्वर जी मंदिर,बालाजी मंदिर, लालगुरूजी धूणी समेत दर्जनों स्थलों
पर लगभग 1300 पौधों का रोपण किया गया।
सरपंच कांता कवर भाटी ने बताया कि इस अभियान में गांव को हरा भरा करना वह प्रत्येक क्षेत्र में वृक्षारोपण कर वृक्षों की देखभाल करने का जिम्मा विभिन्न क्षेत्रों के जिम्मेदार व्यक्तियों को दिया गया जिसमें पर्यावरण प्रेमी राजेन्द्र जी बोथरा, विशनसिंह भाटी,अनोपसिंह भाटी,खुशालचन्द सोनी,भोमराज ब्राह्मण,जेठू जोशी ओमजोशी,मोडसिंह चौहान, फूलाराम गर्ग,भजनलाल बिश्नोई,युवा कार्यकर्ता दिनेश वैष्णव,प्रदीप वैष्णव बंशीलाल प्रजापत कानाराम प्रजापत नारायण जी प्रजापत सवाई राम भील वार्ड पंच निमली स्कूल के प्रधानाचार्य गोयल जी भंवर लाल जी मास्टर एवं पर्यावरण प्रेमियों का काफी सहयोग मिला। सरपंच प्रतिनिधि श्री पर्वत सिंह  भाटी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन व कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों में वृक्षों की उपयोगिता को मद्देनजर रखते हुए अगले वर्ष भी सघन वृक्षारोपण किया जाएगा।
और नया पुराने