SDRF के सेनानायक आई. पी .एस .पंकज चौधरी आज मंगल वार को जोधपुर आऐगे




एक आईना भारत/बम्बोर

SDRF  के सेनानायक आई. पी .एस .पंकज चौधरी आज मंगल वार को जोधपुर आऐगे 

*SDRF* ( राज्य  आपदा  प्रतिसाद  बल  ) के सेनानायक  भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी _पंकज चौधरी *I.P.S.आज मंगल वार अपराह्न बाद जोधपुर आएंगे  व  जोधपुर स्थित राज्य आपदा प्रतिसाद बल  *SDRF* की जोधपुर स्थित F कम्पनी का आज मंगल वार 13 जुलाई को व कल बुधवार 14 जुलाई को 2 दिन  करेंगे निरीक्षण :- आज मंगल वार 13 जुलाई सायं 5 बजे राज्य  आपदा  प्रतिसाद  बल  की F कम्पनी  का सेनानायक पंकज चौधरी के द्वारा अंगामी बारिश से व अन्य प्रकार की प्राकृतिक व मानवजनित आपदा के संदर्भ में राज्य  आपदा प्रतिसाद बल F कम्पनी का सूक्ष्म निरीक्षण किया जाएगा व आज मंगल वार सॉम को 
*7 pm*पर F कम्पनी मुख्यालय से 2 KM दूर दईज़र गाँव पर आमंत्रित गेस्ट "माधाराम सुथार" द्वारा @बोरवेल रेस्क्यू का डेमो दिया जाएगा एवम 
अगले दिन बुधवार 14 जुलाई को प्रातः *07.30 am* पर F कम्पनी द्वारा स्थानीय कायलना झील  पर प्रशासनिक,पुलिस अधिकारियों एवम पंकज चौधरी  सेनानायक *SDRF* राजस्थान की मौजूदगी में किए जाने वाले डेमो का अवलोकन  होगा  व SDRF के जवानो को आपदा मे काम करने के नये टेक्नीकल व व्यावहारिक सुझाव देते हुऐ जवानो से रूबरू होकर हौसला अफजाई भी करेगे व इसके उपरांत गेवा गाँव का विज़िट भी करेगे 

SDRF के सेनानायक आई .पी .एस .अधिकारी  पंकज चौधरी हाल मे 
-उदयपुर,अजमेर ,जयपुर ,कोटा व भरतपुर संभाग मे विजिट का चुके है व आज एवम कल दो दिन SDRF राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी IPS की जोधपुर संभाग की यह पहली विजिट होगी ।
और नया पुराने