पुलिस थाना बागोड़ा हल्का के ग्राम तिलोड़ा में हुई महिला की हत्या के प्रकरण में 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



पुलिस थाना बागोड़ा हल्का के ग्राम तिलोड़ा में हुई महिला की हत्या के प्रकरण में 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

जालौर श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में गंभीर प्रवृति के अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर एवं शंकरलाल वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में पुलिस थाना बागोड़ा के प्रकरण संख्या 120 दिनांक 25.08.2021 धारा 147 , 148 , 452 , 302 , 323/149 भादसं . व 3 ( 2 ) ( V ) एससीएसटी एक्ट में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु छत्तरसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बागोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौजा तिलोडा में दिनांक 25.08.2021 को हुई एक महिला की हत्या एवं अन्य मजरूब के साथ मारपीट के संबंध में पुलिस थाना बागौडा में दर्ज प्रकरण में मुख्य आरोपीयान 1 . सांवलाराम पुत्र कपूराराम , जाति माली , निवासी तिलोडा हाल भीनमाल एवं 2 . गवराराम पुत्र कपूराराम , जाति माली , निवासी तिलोडा को घटना के महज तीन दिन की अवधि के भीतर दिनांक 28.08.2021 को प्रकरण में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । प्रकरण में आरोपीयों से अग्रिम अनुसंधान जारी है ।
और नया पुराने